तू है दयालु ओ खाटू वाले मेरा ये जीवन तेरे हवाले

तू है दयालु ओ खाटू वाले मेरा ये जीवन तेरे हवाले

ठोकर लगी उन राहों पे,
जिन राहों को मंज़िल माना,
झूठी दौलत, शोहरत बाबा,
है बस इतना ही जाना।
सच्चा है प्यार तेरा बाबा,
सच्ची तेरी खुदाई है,
आकर हाथ पकड़ ले मेरा,
देख रहा है ज़माना।।

तू है दयालु, ओ खाटू वाले,
मेरा ये जीवन, तेरे हवाले,
गलतियां तू माफ कर,
मेरा इंसाफ कर,
आई हूं दर तेरे,
यूं ना इंकार कर,
मेरा बुरा सबने किया,
तू आकर सांवरिया,
कर दे भला,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा,
नैया भंवर में है,
उसको तू पार कर,
अर्जी मेरी सुन ले तू,
दे दे मुझको भी किनारा,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा।।

कहती है दुनिया, हारे का सहारा,
हार के मैंने तुझको पुकारा,
आंखों के आंसू,
रुकते नहीं हैं,
खुशियों के बादल,
बरसते नहीं हैं,
रामू को है सब ये पता,
ज़िंदगी में एक भरोसा,
है बस तेरा,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा,
नैया भंवर में है,
उसको तू पार कर,
अर्जी मेरी सुन ले तू,
दे दे मुझको भी किनारा,
ओ मेरा सांवरा,
कोई ना तेरे बिन मेरा।।


Tu Hai Dyalu O Khatuwale || Jyoti Pal || Latest Shyam Baba Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post