सब झुक गये मां के आगे, सब झुक गये मां के आगे, मेरी झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, सब झुक गये मां के आगे, सब झुक गये मां के आगे, मेरी झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, मेरी मैया रानी का, सारे जग में डंका बाजे।
मां के जैसा कोई नहीं है, मां की शान निराली, ये ही है मोटी सेठानी,
ये ही है दुर्गा काली, दर्शन से किस्मत जागे, दर्शन से किस्मत जागे, मेरी झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, मेरी मैया रानी का, सारे जग में डंका बाजे।
मां की शरण में जो आता है, कभी ना खाली जाता, मैया का हो जाता है वह, किस्मत पे इतराता, मिल जाता जो भी मांगे, मिल जाता जो भी मांगे, मेरे झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, मेरी मैया रानी का,
Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi,Sourabh Madhukar Bhajan Lyrics in Hindi
सारे जग में डंका बाजे।
काम कोई जो कर ना सके, वो दादी करके दिखाती, जो चल ना पाये और कहीं, खोटे सिक्के को चलाती, रखती है गले लगा के, रखती है गले लगा के, मेरे झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, मेरी मैया रानी का, सारे जग में डंका बाजे।
बनवारी जब जब देखूं, मां की चुनड़ी लहराती, भक्तों का दामन भर जाये, इतनी कृपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे, ये देती है बिन मांगे, मेरी झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, मेरी मैया रानी का, सारे जग में डंका बाजे।
सब झुक गये मां के आगे, सब झुक गये मां के आगे, मेरी झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, सब झुक गये मां के आगे, सब झुक गये मां के आगे, मेरी झुंझुन वाली का, सारे जग में डंका बाजे, मोटी सेठानी का, सारे जग में डंका बाजे, मेरी मैया रानी का, सारे जग में डंका बाजे।
मेरी मैया रानी का सारे जग में डंका बाजे
मोटी सेठानी का सारे जग में डंका बाजे | New RaniSati Dadi Bhajan | Dadi Ji Bhajan | Dadi Bhajan 2023 Rani Sati Dadi Bhajan: Sab Jhuk Gaye Maa Ke Aage Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata) Lyricist: Jai Shankar Chaudhary 'Banwari Ji' Music Label: Sur Sourav Industries