राम लला है जन्मे हैं थाल बजाओ रे भजन

राम लला है जन्मे हैं थाल बजाओ रे भजन

राम लला है जन्मे देखो दसरथ के अँगना,
कौशलया मैया मुस्कुराए हँसे राम ललना,
राम लला हैं जन्मे देखो दसरथ के अँगना,
रामचंद्र छवि चंद्र कैलाशी,
चौदह कला संग सम्पूर्ण लला जी,
हरी स्वयं ही झूल रहे है चंदन के पलना।

राम लला हैं जन्मे देखो दसरथ के अंगना,
स्वर्ण भून धुन जय हो जय हो,
राग द्वेष सब शह हो शह हो,
आ जा नो भुज संग तीन अनुज,
भरत शत्रु घन लखना,
राम लला है जन्मे देखो दसरथ के अँगना,
कौशलया मैया मुस्कुराए हँसे राम ललना।

राम लला है जन्मे देखो दसरथ के अंगना,
राम नाम की आभा ऐसी साथो
स्वर्ग की आभा जैसी,
राम स्वंय ही राम को,
जाने दो अक्शर बलवान,
राम लला है जन्मे देखो दसरथ के अँगना,
कौशलया मैया मुस्कुराए हँसे राम ललना।


 
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi हनुमान जी के नए भजन लिरिक्स हिंदी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

 

Next Post Previous Post