जीवन दिया जो आपने उपकार साँवरे भजन
जीवन दिया जो आपने उपकार साँवरे भजन
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे,
तेरी दया से पल रहा,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
तेरा ये शुक्रिया प्रभु,
कैसे अदा करूँ,
हँसता चहकता दे दिया,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
जो भी कहोगे साँवरे,
करता रहूँगा मैं,
नौकर बना लो द्वार का,
इक बार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
नैया जो मैंने सौंप दी,
तेरे ही नाम पर,
नैया के मेरे बन गए,
रखवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
प्रेमी का साँवरे सदा,
तुम ही निभाते साथ,
पाता रहे रसिक सदा,
तेरा प्यार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे,
तेरी दया से पल रहा,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
उपकार साँवरे,
तेरी दया से पल रहा,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
तेरा ये शुक्रिया प्रभु,
कैसे अदा करूँ,
हँसता चहकता दे दिया,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
जो भी कहोगे साँवरे,
करता रहूँगा मैं,
नौकर बना लो द्वार का,
इक बार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
नैया जो मैंने सौंप दी,
तेरे ही नाम पर,
नैया के मेरे बन गए,
रखवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
प्रेमी का साँवरे सदा,
तुम ही निभाते साथ,
पाता रहे रसिक सदा,
तेरा प्यार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे,
तेरी दया से पल रहा,
परिवार साँवरे,
जीवन दिया जो आपने,
उपकार साँवरे।
जीवन जो दिया आपने उपकार सँवारे || Didi Madhvi Sharma || Delhi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
