मेरी प्यासी अँखियाँ प्यारे बाट निहारें, मन वीणा की तारें तुझको पुकारें, बिन दर्शन के व्याकुल मनवा, क्यों तु देर लगाए, मेरे प्रितम प्यारे, तेरी पल पल याद सताये।
छुप छुप जोऊ तेरी बाट में सांवरिया, एक बार आके ले लो मेरी ख़बरिया, जाग उठी विरह की ज्वाला, तुम बिन कौन बुझाए, मेरे प्रितम प्यारे, तेरी पल पल याद सताये।
सांवरे सलोने तुम बिन रह नहीं पाऊँ, दर्द जुदाई का सह नहीं पाऊँ, रात रात भर प्यासी अँखियाँ, रो रो नीर बहाये, मेरे प्रितम प्यारे, तेरी पल पल याद सताये।
तेरे मिलन को पागल मन मेरा प्यासा, तेरे दर्श की शेष जीवन की आशा, हम सब ने भी मधुर मिलन के, मन में स्वपन सजाये, मेरे प्रितम प्यारे, तेरी पल पल याद सताये।
Mere Pritam Pyare Teri Pal Pal Yaad Sataye #डिवोशनल भजन #श्री चित्र -विचित्र जी महाराज #Saawariya
Album Name: Charan Darshan Song : Mere Pritam Pyare Teri Pal Pal Yaad Sataye Singer : Chitra Vichitra Ji Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN) Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.