बाबा तेरे दर का दीवाना लिरिक्स Baba Tere Dar Ka Diwana Bhajan
बाबा तेरे दर का दीवाना, बाबा श्याम के भक्तों का जमाना, बंदा है ये तेरा दीवाना, बाबा श्याम दीवानों का दीवाना।
मैं आया हूं बाबा, ओ खाटू की नगरी, मैं पहुचा हूं रींगस तू लेने तो आजा, रींगस से बाबा निशान लिया हूं, तेरा नाम लेकर के पैदल चला हूं, जय श्री श्याम के नारे लगाना, बाबा श्याम दीवानों का दिवाना।
हा चलते ही चलते मैं हार गया हूं,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अब पहुचा हूं बाबा मैं तोरण द्वारे, तोरण द्वारे को प्रणाम करता, तेरा नाम लेता और आगै मैं बढता, हारे का है तु ही सहारा, बाबा श्याम दीवानों का दिवाना।
औ दर्शन को बाबा लाईन में लगा हूं, बाबा तेरह सीढी पर अब मैं खड़ा हूं, इन आंखो मे लाखो ये सपने सजे है,
और बेचैनी दिल में अब होने लगी है, रितेश तेरे दर्शन का दिवाना, बाबा श्याम दीवानों का दिवाना।
बाबा तेरे दर का दिवाना, बाबा श्याम के भक्तों का जमाना, बंदा है ये तेरा दिवाना, बाबा श्याम दीवानों का दिवाना।
बाबा तेरे दर का दिवाना MP3 | New Khatu Shyam Bhajan Baba Tere Dar Ka Deewana | Dewas Queen