विघ्न हरण मंगल करण, गौरी पुत्र गणेश, नंद के दाता प्रभू, काटो सकल कलेश।
गणपति गणेश काटो कलेश,
विघ्न हरो और मंगल कर दो, आनंद के दाता आनंद कर दो, आनंद आनंद आनंद भर दो।
सबसे पहले हम तुमको मनाते, फिर सारे देवी देवता को बुलाते, तेरे पूजा से शुभ काम सब होता है, तेरे ही पूजा में शुभ लाभ होता है, आकर ये पूजा सफल मेरी कर दो,