सतगुरु आये खुशियां देने लाये गुरुदेव भजन
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने,
गुरुमुख आये जय जय गाने,
आये खुशियां मनाने,
बोलो जय जय जय।
सतगुरु चरन जहां है पड़ते,
खुशियों के झरने बहते,
जो जो आते शरण है उनकी,
खुशियों से झोली भरते,
सतगुरु शरण में आकर प्रेमी,
दिल से गाये तराने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
सतगुरु प्यारे रहमत करके,
दोनों जहा संवारे,
गुरुमुख को वो सुख है देते,
उसकी राह संवारे,
जो भी गुरु का दास बनता,
काल भी उसकी माने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
नाम गुरु का गुरुमुख जपता,
रहता निर्भय हरदम,
काल माया से रक्षा करते,
सतगुरू उसकी हरदम,
गिरने देते कभी ना उसको,
जो भी आज्ञा माने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
दास न दासा दू में बधाई,
पुरे घर को दिल से,
सतगुरु की भक्ति की जिसने,
पुरे तन मन धन से,
सतगुरु उसका रक्षक बनते,
सतगुरु उसे संभाले,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने,
गुरुमुख आये जय जय गाने,
आये खुशियां मनाने,
बोलो जय जय जय।
लाये सुख के खजाने,
गुरुमुख आये जय जय गाने,
आये खुशियां मनाने,
बोलो जय जय जय।
सतगुरु चरन जहां है पड़ते,
खुशियों के झरने बहते,
जो जो आते शरण है उनकी,
खुशियों से झोली भरते,
सतगुरु शरण में आकर प्रेमी,
दिल से गाये तराने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
सतगुरु प्यारे रहमत करके,
दोनों जहा संवारे,
गुरुमुख को वो सुख है देते,
उसकी राह संवारे,
जो भी गुरु का दास बनता,
काल भी उसकी माने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
नाम गुरु का गुरुमुख जपता,
रहता निर्भय हरदम,
काल माया से रक्षा करते,
सतगुरू उसकी हरदम,
गिरने देते कभी ना उसको,
जो भी आज्ञा माने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
दास न दासा दू में बधाई,
पुरे घर को दिल से,
सतगुरु की भक्ति की जिसने,
पुरे तन मन धन से,
सतगुरु उसका रक्षक बनते,
सतगुरु उसे संभाले,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने,
गुरुमुख आये जय जय गाने,
आये खुशियां मनाने,
बोलो जय जय जय।
Birthday Special Bhajan | सतगुरु आए खुशियां देने, लाए सुख के खजाने
सतगुरु आए खुशियां देने, लाए सुख के खजाने
गुरुमुख आए जय-जय गाने ,आए खुशियां मनाने
बोलो जय जय जय
सतगुरु आए खुशियां देने, लाए सुख के खजाने
गुरुमुख आए जय-जय गाने ,आए खुशियां मनाने
बोलो जय जय जय
जब सतगुरु जी के चरणों में सिर झुकाते हैं, तो जीवन में खुशियों का ऐसा झरना बहने लगता है जो कभी सूखता ही नहीं। साधक को लगता है जैसे सारे दुख धुल गए और मन में बस शांति उतर आई। सतगुरु जी की दया से दोनों लोक संवर जाते हैं, घर-परिवार में सुख की बहार छा जाती है। जो सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, उसके लिए काल और माया भी कुछ न कर पाते। याद आता है वो पल जब एक साधक ने बताया कि गुरु जी की आज्ञा मानते ही उसकी जिंदगी बदल गई, हर कदम पर रक्षा का बोध हुआ।
नाम जपते रहने से साधक हर पल निर्भय रहता है, सतगुरु जी उसकी ढाल बन जाते हैं। गिरने न देने का वचन तो वो पूरा करते ही हैं, बस मन लगाकर चलते रहो। दास बनकर भक्ति करने वाले का पूरा तन-मन-धन संभाल लेते हैं, घर में बधाई का स्वर गूंजता है। हमें सिखाते हैं कि सतगुरु जी का आशीर्वाद ही जीवन का सबसे बड़ा खजाना है। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री सतगुरु जी की।
यह भजन भी देखिये
नाम जपते रहने से साधक हर पल निर्भय रहता है, सतगुरु जी उसकी ढाल बन जाते हैं। गिरने न देने का वचन तो वो पूरा करते ही हैं, बस मन लगाकर चलते रहो। दास बनकर भक्ति करने वाले का पूरा तन-मन-धन संभाल लेते हैं, घर में बधाई का स्वर गूंजता है। हमें सिखाते हैं कि सतगुरु जी का आशीर्वाद ही जीवन का सबसे बड़ा खजाना है। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री सतगुरु जी की।
यह भजन भी देखिये
