सतगुरु आये खुशियां देने लाये

सतगुरु आये खुशियां देने लाये

 
सतगुरु आये खुशियां देने लाये Satguru Aaye Lyrics

सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने,
गुरुमुख आये जय जय गाने,
आये खुशियां मनाने,
बोलो जय जय जय।

सतगुरु चरन जहां है पड़ते,
खुशियों के झरने बहते,
जो जो आते शरण है उनकी,
खुशियों से झोली भरते,
सतगुरु शरण में आकर प्रेमी,
दिल से गाये तराने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।

सतगुरु प्यारे रहमत करके,
दोनों जहा संवारे,
गुरुमुख को वो सुख है देते,
उसकी राह संवारे,
जो भी गुरु का दास बनता,
काल भी उसकी माने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।

नाम गुरु का गुरुमुख जपता,
रहता निर्भय हरदम,
काल माया से रक्षा करते,
सतगुरू उसकी हरदम,
गिरने देते कभी ना उसको,
जो भी आज्ञा माने,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।

दास न दासा दू में बधाई,
पुरे घर को दिल से,
सतगुरु की भक्ति की जिसने,
पुरे तन मन धन से,
सतगुरु उसका रक्षक बनते,
सतगुरु उसे संभाले,
सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने।

सतगुरु आये खुशियां देने,
लाये सुख के खजाने,
गुरुमुख आये जय जय गाने,
आये खुशियां मनाने,
बोलो जय जय जय।
 

Birthday Special Bhajan | सतगुरु आए खुशियां देने, लाए सुख के खजाने

सतगुरु आए खुशियां देने, लाए सुख के खजाने
गुरुमुख आए जय-जय गाने ,आए खुशियां मनाने
बोलो जय जय जय

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post