पाकर के प्यार आपका जीवन बदल गया
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया,
तन का रहा ना होश रे,
मन भी बदल गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
संसार की हवायें,
मुझको तपा रही थी,
शीतल हुआ है जीवन,
जब तू बरस गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
कंगालिया बहुत थी,
कंगाल दिल था मेरा,
दौलत मिली है प्यार की,
धनवान बन गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
था गर्दीशो में जीवन,
बेहाल जिंदगी थी,
दर्शन हुआ है आपका,
मौसम बदल गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
दुनियां की झाड़ियों में,
अटका हुआ था दामन,
स्पर्श मिला है आपका,
जीवन सुधर गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया,
तन का रहा ना होश रे,
मन भी बदल गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
जीवन बदल गया,
तन का रहा ना होश रे,
मन भी बदल गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
संसार की हवायें,
मुझको तपा रही थी,
शीतल हुआ है जीवन,
जब तू बरस गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
कंगालिया बहुत थी,
कंगाल दिल था मेरा,
दौलत मिली है प्यार की,
धनवान बन गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
था गर्दीशो में जीवन,
बेहाल जिंदगी थी,
दर्शन हुआ है आपका,
मौसम बदल गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
दुनियां की झाड़ियों में,
अटका हुआ था दामन,
स्पर्श मिला है आपका,
जीवन सुधर गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया,
तन का रहा ना होश रे,
मन भी बदल गया,
पाकर के प्यार आपका,
जीवन बदल गया।
पाकर के प्यार आपका जीवन बदल गया Pakar Ke Pyar Aapka Jeevan Badal Gaya By Vishnu Chetan Ji Maharaj
श्री मद भागवत व् श्री राम कथा एवं भजन संध्या के लिए संपर्क करे -
देवेश जी // 9917996611, 9917996655"भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है, जिसके वाचन और सुनने से वातावरण में शुद्धि तो आती ही है। साथ ही, मन और मस्तिष्क भी..."
यह भजन भी देखिये
