तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो भजन

तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो माता रानी भजन

तुम्हीं मेरी नैया माँ किनारा तुम्हीं हो,
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो,
तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो।

ये नर तन का चोला बनाया तुमने,
सभी अंग ढंग से सजाया है तुमने,
तुम्हीं मेरी नजरें नजारा तुम्हीं हो,
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो,
तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो।

तुम्हीं सूर्य बन कर चमकती हो जग में,
तुम्हीं बिजली बनकर कड़कती हो नभ में,
तुम्हीं चांद तारे सितारा तुम्हीं हो,
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो,
तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो।

तुम्हीं बन के बादल बरसती हो मैया,
तुम्हीं फूल बनकर महकती हो मैया,
नदी सिन्धु सागर की धारा तुम्हीं हो,
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो,
तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो।

कृपा कोप करुणा सभी काम तेरे,
सभी रुप तेरे सभी नाम तेरे,
यति भिक्षु सद्गुरु हमारा तुम्हीं हो,
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो,
तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो।

तुम्हीं मेरी नैया माँ किनारा तुम्हीं हो,
मेरी जिन्दगी का सहारा तुम्हीं हो,
तुम्हीं मेरी नैया मां किनारा तुम्हीं हो।
जय जय माँ।

Tumhi Meri Naiya Maa Kinara Tumhi Ho Bhajan By Suresh Ji #vaishnodevi #maa #bhajan #jaimatadi

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post