मेरे हारा वाले श्याम अज्ज तैनू आना पैना

मेरे हारा वाले श्याम अज्ज तैनू आना पैना ए

मेरे हारा वाले श्याम,
अज्ज तैनू आना पैना ए,
मेरे हारा वाले श्याम,
अज्ज तैनू आना पैना ए,
अज्ज तैनू आना पैना ए,
अज्ज तैनू आना पैना ए।

बेर भिलनी लाई बारो चुन चुन के,
तुसी भोग लगाओ प्रभु हंस हंस के
तैनू इस तरह भोग लगाना पेना ए,
मेरे हारा वाले श्याम,
अज्ज तैनू आना पैना ए।

दाता असी हां गरीब,
तू ऐ शाहां दा शाह,
सानू तेरे बिना दिसदी,
ना होर कोई था
भवसागरा तो तैनू,
पार लाना पेना ए
मेरे हारा वाले श्याम,
अज्ज तैनू आना पैना ए।

नी में लुक लुक वेखा,
कदो आवे मेरी बारी,
आज दर्शना नू आई,
सारी संगत प्यारी
तैनू इसे तरह,
दर्श दिखाना पैना ए,
मेरे हारा वाले श्याम,
अज्ज तैनू आना पैना ए।


SSDN:-मेरे हारा वाले श्याम अज्ज तैनू आना पैना ए | Krishna bhajan 2023 | Anandpur bhajan |#krishna

 
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. सावन की बरसे रिमझिम फुहार Sawan Ki Barase Rimjhim
Next Post Previous Post