घर घर में तुलसा सजी खड़ी

घर~घर में तुलसा सजी खड़ी

घर~घर में तुलसा सजी खड़ी,
शालिग्राम ढूंढ रहे गली~गली।।

टीका लाया, पहनो प्यारी, क्यों सोच रही हो खड़ीखड़ी,
मुझे डर है राधा प्यारी का, कहीं देख न लेवे खड़ीखड़ी।
घरघर में तुलसा सजी खड़ी,
घनश्याम ढूंढ रहे गलीगली।।

झुमके लाया, पहनो प्यारी, क्यों सोच रही हो खड़ीखड़ी,
मुझे डर है राधा प्यारी का, कहीं देख न लेवे खड़ीखड़ी।
घरघर में तुलसा सजी खड़ी,
शालिग्राम ढूंढ रहे गलीगली।।

हरवा लाया, पहनो प्यारी, क्यों सोच रही हो खड़ीखड़ी,
मुझे डर है राधा प्यारी का, कहीं देख न लेवे खड़ीखड़ी।
घरघर में तुलसा सजी खड़ी,
शालिग्राम ढूंढ रहे गलीगली।।

कंगन लाया, पहनो प्यारी, सोच रही हो खड़ीखड़ी,
मुझे डर है राधा प्यारी का, कहीं देख न लेवे खड़ीखड़ी।
घरघर में तुलसा सजी खड़ी,
शालिग्राम ढूंढ रहे गलीगली।।

पायल लाया, पहनो प्यारी, क्यों सोच रही हो खड़ीखड़ी,
मुझे डर है राधा प्यारी का, कहीं देख न लेवे घड़ीघड़ी।
घरघर में तुलसा सजी खड़ी,
शालिग्राम ढूंढ रहे गलीगली।।

चुनरी लाया, ओढ़ो प्यारी, क्यों सोच रही हो खड़ीखड़ी,
मुझे डर है राधा प्यारी का, कहीं देख न लेवे खड़ीखड़ी।
घरघर में तुलसा सजी खड़ी,
शालिग्राम ढूंढ रहे गलीगली।।


GHAR GHAR ME TULSA SAJI KHADI GHANSHYAM DHUND RAHE GALI GALI

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post