क्यों करते चिंता इतनी चिंता ख़त्म न होगी कभी

क्यों करते चिंता इतनी चिंता ख़त्म न होगी कभी

क्यों करते चिंता इतनी, चिंता ख़त्म न होगी कभी,
मन का पंछी उड़ेगा जिस दिन, चिंता होगी ख़त्म तभी,
क्यों करते चिंता इतनी...।।

दुनिया में मशहूर कहते, चिंता चिता समान है,
जिसने किया है चिंता, उसके जीवन में नुकसान है,
जिसने किया है मन वश में, चिंता नहीं सताती कभी,
सबको पता है बात ये, फिर भी क्यों इससे अनजान सभी,
क्यों करते चिंता इतनी...।।

लालच मन के चिंता को दूर तलक ले जाती है,
है संतोष अगर मन में, चिंता तो निकट न आती है,
थोड़े में खुश रहना सीखो, बदलो तुम स्वभाव अभी,
मन को बढ़ावा दोगे, सुखी ये रहने देगा नहीं कभी,
क्यों करते चिंता इतनी...।।

लिखा है जितना भाग्य में, एक दिन वो तुमको मिल जाएगा,
चिंता छोड़ करो चिंतन, रस्ता खुद ही बन जाएगा,
ये चिंता तुझे चिता पे डालकर साथ छोड़ती है तभी,
रहोगे तुम खुशहाल सदा, मुश्किल न आएगी कभी,
क्यों करते चिंता इतनी...।।


Nirgun Bhajan | Chinta | क्यों करते चिंता इतनी चिंता ख़त्म ना होगी कभी | Latst Bhajan by Toshi Kaur

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post