दर्शन की सांवरे लगाई है लगन भजन

दर्शन की सांवरे लगाई है लगन भजन


श्याम रंग की ओढ़ चुनरिया,
श्याम से मिलने आयी,
मन के इस मंदिर में मूरत,
श्याम की मैंने बसाई।
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की सांवरे लगाई है लगन।
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।

सुना है मैंने हर ग्यारस पे,
श्याम के दर जो आये,
दाता मेरा श्याम सहारा,
हारे का बन जाये।
श्रद्धा और विश्वास की ज्योति,
आकर कोई जगाये,
दर्शन पाये श्याम के दर से,
जो मांगे वो पाये।
करता है श्याम तेरा जो भी भजन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की सांवरे लगाई है लगन।
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।

हमने तो विश्वास का बंधन,
श्याम से बांध लिया है,
उसकी बिगड़ी बन गयी जिसने,
दामन थाम लिया है।
श्याम तेरी भक्ति का मन से,
जिसने जाम पिया है,
बेनामी का इस दुनिया में,
तुमने नाम किया है।
आये जो सजनी के संग में सजन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की सांवरे लगाई है लगन।
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।

श्याम रंग की ओढ़ चुनरिया,
श्याम से मिलने आयी,
मन के इस मंदिर में मूरत,
श्याम की मैंने बसाई।
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन,
आयी दीवानी दर पे तेरे,
दर्शन की सांवरे लगाई है लगन।
ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन,
चरणों में तेरे मन हुआ मगन।


#Sanvariya Seth New bhajan || लागी मेरी लगन तेरे संग मेरे सांवरा || गोकुल शर्मा#gokulsharmanewsong

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post