महाकाल के लाल झोली भरे लिरिक्स
महाकाल के लाल झोली भरे Mahakal Ke Lal Lyrics
महाकाल के लाल झोली भरे,आया हूँ देवा दर पे तेरे,
हाथ धर दे कुछ तो कर दे,
जीवन की ज्योति जला दे मेरे,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
चरणों में तेरे आया हूँ,
दुनिया से ठोकर खाया हूँ,
मुझको समा ले खुद में तू,
मुश्किल से तुझको पाया हूँ।
तू है संग तो क्या है डरना,
डर भी है तुझसे डरे,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
सबको बचाने आता है,
भक्तों को तू अपनाता है,
खुश होता है तू उसपे जो,
लड्डुअन का भोग लगता है।
जीवन खुशियों से भरता है,
जो तेरा मन से पूजन करें,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
जीवन की नैया खेता है,
अपनी शरण में लेता है,
मूषक सवारी है तेरी,
सूरत ये प्यारी है तेरी,
मुस्कान तेरे होठों पे,
आँखों में ज्वाला जले,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
हाथ धर दे कुछ तो कर दे,
जीवन की ज्योति जला दे मेरे,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
चरणों में तेरे आया हूँ,
दुनिया से ठोकर खाया हूँ,
मुझको समा ले खुद में तू,
मुश्किल से तुझको पाया हूँ।
तू है संग तो क्या है डरना,
डर भी है तुझसे डरे,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
सबको बचाने आता है,
भक्तों को तू अपनाता है,
खुश होता है तू उसपे जो,
लड्डुअन का भोग लगता है।
जीवन खुशियों से भरता है,
जो तेरा मन से पूजन करें,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
जीवन की नैया खेता है,
अपनी शरण में लेता है,
मूषक सवारी है तेरी,
सूरत ये प्यारी है तेरी,
मुस्कान तेरे होठों पे,
आँखों में ज्वाला जले,
महाकाल के लाल झोली भरे,
आया हूँ देवा दर पे तेरे।
Latest Ganpati Bhajan | MAHAKAAL KE LAAL | Ganesh Chaturthi 2023 Songs | Ganpati Bappa Morya
You may also like...