हम बेसहारा है तुम हमारा सहारा बनो भजन

हम बेसहारा है तुम हमारा सहारा बनो भजन


हम बेसहारा हैं तुम
हमारा सहारा बनो
डूब ना जाए नैया
हमारा किनारा बनो
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया

गम का मारा इक दुखियारा
आया तेरे द्वारे
रो रो कर के तुझे पुकारे
प्यासे नैन हमारे
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया

तेरा दर ही श्याम सलोने
मेरा आखरी दर है
इक बार मुझपे नजरे डालो
ध्यान तुम्हारा किधर है
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया

किसी का माझी किसी का साथी
और किसी का सहारा
श्याम कहे मुझको भी तारो
कोई नहीं हमारा
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया

हम बेसहारा हैं तुम
हमारा सहारा बनो
डूब ना जाए नैया
हमारा किनारा बनो
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया


Hum Besahara Hai Tum {Latest Kanha Bhajan} Album Name: Archana

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post