बृज धाम पे चलो मेरे श्याम के चलो भजन
बृज धाम पे चलो मेरे श्याम के चलो भजन
ब्रज धाम पे चलो,
मेरे श्याम के चलो,
दौड़े आएँगे बिहारी,
तुम नाम तो जपो,
राधे राधे कृष्ण गोविन्द,
नाम तो रटो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
वृन्दावन की वो नगरी,
हीरे-मोती से सज री,
तू भी जा भाग्य जगा ले,
साँवरिया ने कृपा कर दी,
गिरधारी कहे या,
मुरारी कहे,
भाव जैसा है जिसका,
वो वैसे कहे,
बिन माँगे सब मिलेगा,
खुशी बाँटते चलो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
कहीं माखन-मिश्री बँट रही,
तेरे जन्म की खुशियाँ मन रही,
दर्शन अब हमको करा दे,
विनती भक्तों ने कर दी,
दुःख सबके मिटा,
सुख सबको दिला,
हम पुकारें ओ कन्हैया,
अब झलक दिखा,
राधा संग कान्हा रास करो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
ब्रज धाम पे चलो,
मेरे श्याम के चलो,
दौड़े आएँगे बिहारी,
तुम नाम तो जपो,
राधे राधे कृष्ण गोविन्द,
नाम तो रटो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
मेरे श्याम के चलो,
दौड़े आएँगे बिहारी,
तुम नाम तो जपो,
राधे राधे कृष्ण गोविन्द,
नाम तो रटो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
वृन्दावन की वो नगरी,
हीरे-मोती से सज री,
तू भी जा भाग्य जगा ले,
साँवरिया ने कृपा कर दी,
गिरधारी कहे या,
मुरारी कहे,
भाव जैसा है जिसका,
वो वैसे कहे,
बिन माँगे सब मिलेगा,
खुशी बाँटते चलो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
कहीं माखन-मिश्री बँट रही,
तेरे जन्म की खुशियाँ मन रही,
दर्शन अब हमको करा दे,
विनती भक्तों ने कर दी,
दुःख सबके मिटा,
सुख सबको दिला,
हम पुकारें ओ कन्हैया,
अब झलक दिखा,
राधा संग कान्हा रास करो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
ब्रज धाम पे चलो,
मेरे श्याम के चलो,
दौड़े आएँगे बिहारी,
तुम नाम तो जपो,
राधे राधे कृष्ण गोविन्द,
नाम तो रटो,
कान्हा का लेके तुम,
नाम तो चलो,
खुशियों से भर दे झोली,
नाम तो जपो।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी Special Bhajan | Brij Dham Pe Chalo | बृज धाम पे चलो | Vishal Goel| Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन अवसर पर सुनिए यह मधुर भजन "बृज धाम पे चलो" जिसे अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत किया है Vishal Goel ने। इस भजन में बृज की गलियों, राधा-कृष्ण की लीलाओं और भक्तिमय वातावरण का सुंदर वर्णन है, जो आपके मन को आनंद और भक्ति से भर देगा। आइए, इस जन्माष्टमी पर बृज धाम की ओर मन लगाएँ और श्रीकृष्ण के प्रेम में डूब जाएँ। बृज धाम श्याम के लिए चलो, नाम जपो राधे राधे कृष्ण गोविंद रटो तो बिहारी दौड़े आएंगे। वृंदावन हीरे मोती सजा भाग्य जगाएगा, सांवरिया गिरधारी मुरारी कृपा बरसाएगा। भाव अनुसार नाम लो बिन मांगे मिलेगा, खुशी बांटो। माखन मिश्री बंटे जन्म खुशियां मनें, दर्शन करा दुख मिटा सुख दिला राधा संग रास रचाओ।
हे श्याम बिहारी कान्हा, तुम ब्रज धाम के स्वामी हो जो नाम जपने वालों को दौड़कर आशीष देते हो। वृंदावन के सांवरिया, कृपा से झोली खुशियों से भर देते हो, माखन मिश्री बांटते रास रचाते हो। राधे कृष्ण गोविंद नाम से दुख मिटाते सुख बरसाते हो। तुम्हारी लीला अनुपम है, हे गिरधारी, नाम रटकर शरण लेते हैं।
हे श्याम बिहारी कान्हा, तुम ब्रज धाम के स्वामी हो जो नाम जपने वालों को दौड़कर आशीष देते हो। वृंदावन के सांवरिया, कृपा से झोली खुशियों से भर देते हो, माखन मिश्री बांटते रास रचाते हो। राधे कृष्ण गोविंद नाम से दुख मिटाते सुख बरसाते हो। तुम्हारी लीला अनुपम है, हे गिरधारी, नाम रटकर शरण लेते हैं।
Bhajan Name : Brij Dham Pe Chalo
Singer : Vishal Goel
Lyrics : Jitender Kumar Bablu
Video Edit : Mantu Kumar
Music : Jitender Kumar Bablu
Producer : Ashwani Raj
Singer : Vishal Goel
Lyrics : Jitender Kumar Bablu
Video Edit : Mantu Kumar
Music : Jitender Kumar Bablu
Producer : Ashwani Raj
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
