लियो मेरी राम रामजी सबने रामराम जी भजन

लियो मेरी राम रामजी सबने रामराम जी भजन


मेरे देख के लटके झटके लियो,
अब दिल ने थाम जी,
मेरे जितने फेन फोलोवर,
सबने राम राम जी,
हो मेरे जितने फेन फोलोवर,
सबने राम राम जी,
लियो मेरी राम राम जी।

सादी भोली छोरी सु मैं,
ना कोई बड़ी स्टार,
देख देख दिल खुश हो गया,
थारा इतना मिला मन्ने प्यार,
सादी भोली छोरी सु मैं,
ना कोई बड़ी स्टार,
देख देख दिल खुश हो गया,
थारा इतना मिला मन्ने प्यार,
मैं नेक नीत ते लगी रहू,
करो अपना काम जी,
हो मेरे जितने फेन फोलोवर,
सबने राम राम जी,
लियो मेरी राम राम जी।

डांस करण का बालकपन ते,
इसा लगा यो रोग मेरे,
मैं हुई वायरल जब ते,
सारे पाछे पड़ गए लोग मेरे,
हां डांस करन का बालकपन ते,
इसा लगा यो रोग मेरे,
मैं हुई वायरल जब ते,
सारे पाछे पड़ गए लोग मेरे,
आज मेरा यो थारे कारण,
होरा नाम जी,
हो मेरे जितने फेन फोलोवर,
सबने राम राम जी,
लियो मेरी राम राम जी।

हाथ जोड़ के कह री सु,
मैं करू नहीं अभिमान कदे,
मेरे जितने सपोटर भीम सैन जी,
भूलू नहीं एहसान कदे,
मेरे जितने सपोटर भीम सैन जी,
भूलू नहीं एहसान कदे,
मेरा नाम वंशिका UP में से,
हापुड़ गाम जी,
हो मेरे जितने फेन फोलोवर,
सबने राम राम जी,
लियो मेरी राम राम जी।


Ram Ram Ji | Vanshika Hapur | Official Video | Vanshika Hapur Viral Song | New Haryanvi Songs

 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post