मेरे बेटे का ब्याह करवा दे तेरी कावड़ ला दूंगी
मेरे बेटे का ब्याह करवा दे तेरी कावड़ ला दूंगी
तेरे चरणों में भोले शीश झुका दूंगी,
मेरे बेटे का ब्याह करवा दे,
तेरी कावड़ ला दूंगी।
गली, मोहल्ला ताने मारे,
क्यों ना बाबा बात विचारे,
तेरी खातिर,
भांग का घोटा ला दूंगी।
सोमवार के व्रत करूं सूं,
तेरे चरणों में अर्जी करूं सूं,
नीलकंठ पे,
चढ़ के जल चढ़ा दूंगी।
जम्मू और बालाजी जाके,
बैठ गई अब थारे आके,
हर हर गंगे,
बोल के गोता ला दूंगी।
‘शिवानी सैनी’ भजन सुनावे,
भोले बाबा तने मनावे,
मोहाना में,
भंडारा तेरा ला दूंगी।
तेरे चरणों में भोले शीश झुका दूंगी,
मेरे बेटे का ब्याह करवा दे,
तेरी कावड़ ला दूंगी।
मेरे बेटे का ब्याह करवा दे,
तेरी कावड़ ला दूंगी।
गली, मोहल्ला ताने मारे,
क्यों ना बाबा बात विचारे,
तेरी खातिर,
भांग का घोटा ला दूंगी।
सोमवार के व्रत करूं सूं,
तेरे चरणों में अर्जी करूं सूं,
नीलकंठ पे,
चढ़ के जल चढ़ा दूंगी।
जम्मू और बालाजी जाके,
बैठ गई अब थारे आके,
हर हर गंगे,
बोल के गोता ला दूंगी।
‘शिवानी सैनी’ भजन सुनावे,
भोले बाबा तने मनावे,
मोहाना में,
भंडारा तेरा ला दूंगी।
तेरे चरणों में भोले शीश झुका दूंगी,
मेरे बेटे का ब्याह करवा दे,
तेरी कावड़ ला दूंगी।
भोले बाबा का सबसे फेमस भजन#livejagran #shivanisaini #bhajankirtan #jagran 9813683363
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
