बाबोसा चुरू वाले हम आये तेरे द्वारे लिरिक्स
बाबोसा चुरू वाले,
हम आये तेरे द्वारे,
हमने सुना है तू ही,
हमने सुना है तू ही,
भक्तो की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वाले।
माँ छगनी के दुलारे,
हम तेरे ही सहारे,
करदो कृपा है भगवन,
करदो कृपा है भगवन,
दुनिया से हम तो हारे,
बाबोसा चुरू वाले।
मेरी जिंदगी में आये,
हरपल गमों के साये,
सब स्वार्थ के है साथी,
अपने हुये पराये,
किसको सुनाऊँ दुखड़ा,
इस जग में बिन तुम्हारे,
हमने सुना है तू ही,
हमने सुना है तू ही,
भक्तों की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वाले।
करदो कृपा की नजरें,
हो जाये वारे न्यारे,
दिल में बिठा के दिलबर,
सूरत तेरी निहारे,
चमके फलक में मिनल,
भक्तों के ये सितारे,
हमने सुना है तू ही,
हमने सुना है तू ही,
भक्तों की नैया तारे,
बाबोसा चुरू वाले।
बाबोसा चूरू वाले हम आये तेरे द्वारे # babosa churuwale ham aaye tere daware
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं