हैं जो सरकार खाटू के वो हारे को जिताते हैं
हैं जो सरकार खाटू के वो हारे को जिताते हैं
हैं जो सरकार खाटू के, वो हारे को जिताते हैं,
दुखी हो, दीन हो, निर्बल, गले सबको लगाते हैं।।
वही है सेठ सेठों का, वही है देव देवों का,
ना हो जिस बाग में कलियां, फूल उसमें खिलाते हैं।।
वो रोतों को हंसाते हैं, वो बिछड़ों को मिलाते हैं,
ज़रा चलकर के तुम देखो, पल में बिगड़ी बनाते हैं।।
शरण में आ गया विक्रम, तेरा गुणगान गाने,
लिखे ज्योति नहीं कुछ भी, आके बाबा लिखाते हैं।।
दुखी हो, दीन हो, निर्बल, गले सबको लगाते हैं।।
वही है सेठ सेठों का, वही है देव देवों का,
ना हो जिस बाग में कलियां, फूल उसमें खिलाते हैं।।
वो रोतों को हंसाते हैं, वो बिछड़ों को मिलाते हैं,
ज़रा चलकर के तुम देखो, पल में बिगड़ी बनाते हैं।।
शरण में आ गया विक्रम, तेरा गुणगान गाने,
लिखे ज्योति नहीं कुछ भी, आके बाबा लिखाते हैं।।
Sarkar Khatu Ke | जिस घर में यह भजन चलेगा वहां कृपा ही कृपा बरसेगी | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan- Sarkar Khatu Ke
Singer- Vikram Singh
Lyrics- Jyoti
Music- Raj Mahajan
Record Label - Moxx Music
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
