सजा है श्री राम दरबार
सजा है श्री राम दरबार
सजा है श्री राम दरबार,
राजा राम के राज्य तिलक का,
आज है शुभ दिन वार।
सिंहासन सियाराम बिराजै,
तीनों भाई इत-उत साजै,
चरणों में हनुमान खड़े हैं,
शोभा अपरम्पार।
गुरुवर तिलक राम को दीन्हां,
माताओं ने आशीष दीन्हां,
सुरनर पुरूजन परजन जनगण,
बोले जय जयकार।
बाज रहे हैं अनहद बाजे,
हर कोई झूमें हर कोई नाचे,
कनक भवन मंगल धुन बाजे,
हो रहा मंगलाचार।
राजा राम अवधपति राजे,
यथा योग्य सब लोग नवाजे,
लूट मची है खूब मधुप हरि,
लूट रहा संसार।
राजा राम के राज्य तिलक का,
आज है शुभ दिन वार।
सिंहासन सियाराम बिराजै,
तीनों भाई इत-उत साजै,
चरणों में हनुमान खड़े हैं,
शोभा अपरम्पार।
गुरुवर तिलक राम को दीन्हां,
माताओं ने आशीष दीन्हां,
सुरनर पुरूजन परजन जनगण,
बोले जय जयकार।
बाज रहे हैं अनहद बाजे,
हर कोई झूमें हर कोई नाचे,
कनक भवन मंगल धुन बाजे,
हो रहा मंगलाचार।
राजा राम अवधपति राजे,
यथा योग्य सब लोग नवाजे,
लूट मची है खूब मधुप हरि,
लूट रहा संसार।
Sajaa Shree Ram Ka Darbaar | सजा श्री राम का दरबार | #shrirambhajan | Abhi Bhardwaj | Aditya Kaushik
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- हमारे साथ श्री रघुनाथ Hamare Sath Shri Raghunath
- मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर Mere Ghar Ke Aage Shriram
- अयोध्या आये हैं श्री राम Ayodhya Aaye Hain Shriram
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
