म्हारो सब कुछ सांवरिया तू भजन
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू भजन
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है,
यूं ही नहीं थाने दुनिया बोले,
बाबा लखदातार है।
जद सू थारी चौखट पाई,
तब से मौज उड़ावाँ हाँ,
दुनियादारी भूल्या म्हें तो,
थारा ही गुण गावाँ हाँ,
कोई न भावे म्हाने अब तो,
तू सांचो दिलदार है,
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है।
जद भी विपदा म्हां पर आवे,
तू पहले तैयार खड़्यो,
सगली बात बनावै रकम री,
सबसे पहले श्याम लड़्यो,
दुनिया झूठी तू ही सांचो,
म्हारो लखदातार है,
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है।
थारी कृपा से सब कुछ चाले,
म्हाने थारी आस है,
हर पल तू तो सागे चाले,
यो म्हाने आभास है,
दो विश्वास हैं म्हाने पूरे,
तू म्हारो करतार है,
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है।
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है,
यूं ही नहीं थाने दुनिया बोले,
बाबा लखदातार है।
तेरो ही आधार है,
यूं ही नहीं थाने दुनिया बोले,
बाबा लखदातार है।
जद सू थारी चौखट पाई,
तब से मौज उड़ावाँ हाँ,
दुनियादारी भूल्या म्हें तो,
थारा ही गुण गावाँ हाँ,
कोई न भावे म्हाने अब तो,
तू सांचो दिलदार है,
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है।
जद भी विपदा म्हां पर आवे,
तू पहले तैयार खड़्यो,
सगली बात बनावै रकम री,
सबसे पहले श्याम लड़्यो,
दुनिया झूठी तू ही सांचो,
म्हारो लखदातार है,
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है।
थारी कृपा से सब कुछ चाले,
म्हाने थारी आस है,
हर पल तू तो सागे चाले,
यो म्हाने आभास है,
दो विश्वास हैं म्हाने पूरे,
तू म्हारो करतार है,
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है।
म्हारो सब कुछ सांवरिया तू,
तेरो ही आधार है,
यूं ही नहीं थाने दुनिया बोले,
बाबा लखदातार है।
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं !! Gokul Sharma New Hit Bhajan !! Sanvariya Seth New Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेरी गाड़ी मेरा बंगला हिन्दी लिरीक्स सॉन्ग
स्थाई ~ मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
स्थाई ~ मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
स्थाई ~ मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
स्थाई ~ मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा, सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब कुछ तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
