सुनले मेरी पुकार ओ भोले आया तेरे द्वार
सुनले मेरी पुकार ओ भोले आया तेरे द्वार
सुनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
सूनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
एक तू ही मेरी सरकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
तेर दर्शन पा कर बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं,
धन्य धन्य हो जाऊं बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं बाबा,
सांझ सवेरे भोले जी में,
तुमको शीश नवाऊं,
तुमको शीश नवाऊं,
बाबा तुमको शीश नवाऊं,
तेरे दर्शन पा कर बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं,
सांझ सवेरे भोले जी,
मैं तुमको शीश नवाऊं,
तू ही जग का पालन हार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
सच्चे मन से भोले की,
नगरी में जो भी आता,
नगरी में जो भी आता,
महाकाल की कृपा से,
किस्मत से ज्यादा पाता,
सच्चे मन से भोले की,
नगरी में जो भी आता,
महाकाल की कृपा से,
किस्मत से ज्यादा पाता,
तेरा सब से बड़ा दरबार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
ना चाहे मुझे धन दौलत,
और ना ही चांदी सोना,
ना ही चांदी सोना बाबा,
ना ही चांदी सोना,
बस इतनी सी विनती बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
साथ मेरे तुम रहना बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
ना चाहे मुझे धन दौलत,
और ना ही चांदी सोना,
बस इतनी सी विनती बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
तू ही सब के भरे भंडार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
सुनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
सूनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
एक तू ही मेरी सरकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
ओ भोले आया तेरे द्वार,
सूनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
एक तू ही मेरी सरकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
तेर दर्शन पा कर बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं,
धन्य धन्य हो जाऊं बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं बाबा,
सांझ सवेरे भोले जी में,
तुमको शीश नवाऊं,
तुमको शीश नवाऊं,
बाबा तुमको शीश नवाऊं,
तेरे दर्शन पा कर बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं,
सांझ सवेरे भोले जी,
मैं तुमको शीश नवाऊं,
तू ही जग का पालन हार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
सच्चे मन से भोले की,
नगरी में जो भी आता,
नगरी में जो भी आता,
महाकाल की कृपा से,
किस्मत से ज्यादा पाता,
सच्चे मन से भोले की,
नगरी में जो भी आता,
महाकाल की कृपा से,
किस्मत से ज्यादा पाता,
तेरा सब से बड़ा दरबार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
ना चाहे मुझे धन दौलत,
और ना ही चांदी सोना,
ना ही चांदी सोना बाबा,
ना ही चांदी सोना,
बस इतनी सी विनती बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
साथ मेरे तुम रहना बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
ना चाहे मुझे धन दौलत,
और ना ही चांदी सोना,
बस इतनी सी विनती बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
तू ही सब के भरे भंडार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
सुनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
सूनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
एक तू ही मेरी सरकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
भोले आया तेरे द्वार || Bhole Aaya Tere Dwar || Sawan Special Bhajan 2023 || Singer Sunny Albela
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्रीराम स्तुति श्रीरामचन्द्र कृपालु भजुमन Shriram Stuti Bhajan
- जनम सफल होगा रे बन्दे Janam Safal Hoga Re Bande
- जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है Jara Der Thaharo Ram Bhajan
- राम भजन कर मन ओ मन Ram Bhajan Kar Man
- जिस भजन में राम का नाम ना हो Jis Bhajan Me Ram Ka Naam Na Ho
- रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया Rama Rama Ratate Ratate Bhajan
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
