कोयला भी हो ऊजला जरि बरि हो जो सेत हिंदी मीनिंग

कोयला भी हो ऊजला जरि बरि हो जो सेत हिंदी मीनिंग Koyala Bhi Ho Ujala Meaning : kabir Ke Dohe Hindi arth/Bhavarth Sahit

कोयला भी हो ऊजला, जरि बरि हो जो सेत |
मूरख होय न अजला, ज्यों कालम का खेत ||
 
Koyala Bhi Ho Ujala Jari Bari Ho Jo Set,
Murakh Hoy Na Ujala, Jyo Kalam Ka Khet.
 
कोयला भी हो ऊजला जरि बरि हो जो सेत हिंदी मीनिंग Koyala Bhi Ho Ujala Meaning : kabir Ke Dohe Hindi arth/Bhavarth Sahit

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

इस दोहे में कबीर साहेब का कथन है मूर्ख व्यक्ति में कोई सुधार नहीं होता है, जैसे बंजर भूमि में कोई पौधा/फसल पैदा नहीं होती है। कोयला भी जलकर सफ़ेद हो जाता है लेकिन मूर्ख व्यक्ति में कोई लाभ नहीं होने वाला नहीं है। आशय है की अति मूर्ख व्यक्ति भक्ति के महत्त्व को नहीं समझता है, वह सदा ही अपने मत पर अड़ा रहता है। उसे यदि कोई उपदेश देता है, ज्ञान की बात को समझाता है तो वह उसे नहीं मानता है और जड़ता पर अड़ा रहता है। अतः ऐसे व्यक्ति का त्याग करके साधक को स्वंय की भक्ति पर ध्यान देना चाहिए और वाद विवाद को छोड़ देना चाहिए। 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. धरती गगन पवन नहीं होता नहीं तोया मीनिंग Dharati Gagan Pawan Nahi Hindi Meaning Kabir Ke Dohe
  2. चौहटै च्यंतामणि चढ़ी हाडी मारत हाथि हिंदी मीनिंग Chouhate Chyantamani Chadhi Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Me
  3. सचु पाया सुख ऊपनाँ अरु दिल दरिया पूरि हिंदी मीनिंग Sachu Paya Sukh Upana Hindi Meaning
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें