सत्संग में आकर के जीवन सफल कर ले भजन

सत्संग में आकर के जीवन सफल कर ले भजन

सत्संग में आकर के,
जीवन सफल कर ले,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

कागा हंसा बने सत्संग करके,
सब पाप भस्म हो जलकर के,
आए यहां जो चलकर के,
नहीं मन भीतर कोई छल करके,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

नया जीवन मिलेगा सत्संग में,
रंग जाएगा तन मन प्रभु रंग में,
ज्ञान खड़ग हो जब संग में,
यमदूत भाग जाए जंग में,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

पूज्य गुरु की कृपा जब हो जाएगी,
तेरी लख चौरासी खो जाएगी,
मुक्ति तुम्हारी हो जाएगी,
और देह परम पद को पाएगी,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

रीता सत्संग में आके ना कोई गया,
जीता पांचों विषय और मोह गया,
गुरु रामपुरीजी ने किनी दया,
जब कानपुरी तो निर्भय भया,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।

सत्संग में आकर के,
जीवन सफल कर ले,
मेरे मन कर जतन,
सत वचन सुन ले।।


सत्संग भजन:- सत्संग में आकर के, जीवन सफल करले । महन्त स्वामी कानपुरी जी महाराज गुलर धाम व सुजानगढ़ ।

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post