रास्ता चला नहीं जाये बताओ मैया कितनी है दूरी लिरिक्स

रास्ता चला नहीं जाये बताओ मैया कितनी है दूरी लिरिक्स



रास्ता चला नहीं जाये बताओ मैया कितनी है दूरी लिरिक्स Rasta Chala Nahi Jaye Bhajan Lyrics

रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गए छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को टीका पसंद है,
बिंदिया लगानी है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को झुमके पसंद है,
नथनी पहनानी है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

तेरी मैया को हरवा पसंद है,
माला पहनानी है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को चूड़ियां पसंद है,
मेहंदी लगानी है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को तगड़ी पसंद है,
गुच्छा लगाना है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को पायल पसंद है,
महावर लगानी है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को लहंगा पसंद है,
चुनरी उढानी है जरूरी,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गए छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।

मेरी मैया को हलवा पसंद है,
छोले खिलाने है जरूरी,
बताओ मैया कितना है दूरी,
कितनी है दूरी मैया कितनी है दूरी,
पैरों में पड़ गये छाले,
बताओ मैया कितनी है दूरी,
रास्ता चला नहीं जाये,
बताओ मैया कितनी है दूरी।


नवरात्रि भजन | चला नहीं जाए बताओ मैया कितनी है दूरी | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Simran Rathore


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post