शिव खेले मसाने में होरी Shiv Khele Masane Me Hori Lyrics
शिव खेले मसाने में होरी,
शिव खेले मसाने में होरी,
संग भूत पिशाच की टोली,
शिव खेले मसाने में होरी।
खेले मसाने में होरी,
बाबा खेले मसाने में होरी,
शिव खेले मसाने में।
घाट बनारस मसान में आके,
रंग गुलाल से नाता छुड़ाके,
लेके चिता भस्म भरी झोरी,
शिव खेले मसाने में होरी।
जोगिन प्रेत बैताल निराले,
संग नाचे भोला के,
डमरू बजाके,
रूप अघोर धरो री,
शिव खेले मसाने में।
Shiv Khele Masane Me | Holi Special | Anoop Gupta | Ishwar Mishra | Gauranga Studioz
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं