अपना बना ले भोले भजन लिरिक्स
अपना बना ले भोले Apna Bana Le Bhole Bhajan Lyrics
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले,
बम भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
तेरे चरण में आया हूं,
मैं छोड़ के यह संसार,
अपनी शरण में रख ले मुझको,
चाहूं मैं हर बार,
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
जब से पाया है जीवन,
तुझको सब है अर्पण,
हर पल तेरी भक्ति है करते,
जाने कब से है भटकन,
अब तो छूटे ये तड़पन,
मेरे मन को शक्ति तू दे दे।
तेरा होके रहना है अब तो,
तेरी माया में जीना है मुझको,
मुझे इतना कहना है अब तो,
तेरी छाया में जीना है मुझको।
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले,
बम भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
शंकरा मेरे शंकरा,
तेरी तरफ मैं चल पड़ा,
तेरे सहारे आ रहा,
मेरी दुनिया है शंकरा।
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले,
बम भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले,
बम भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
तेरे चरण में आया हूं,
मैं छोड़ के यह संसार,
अपनी शरण में रख ले मुझको,
चाहूं मैं हर बार,
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
जब से पाया है जीवन,
तुझको सब है अर्पण,
हर पल तेरी भक्ति है करते,
जाने कब से है भटकन,
अब तो छूटे ये तड़पन,
मेरे मन को शक्ति तू दे दे।
तेरा होके रहना है अब तो,
तेरी माया में जीना है मुझको,
मुझे इतना कहना है अब तो,
तेरी छाया में जीना है मुझको।
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले,
बम भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
शंकरा मेरे शंकरा,
तेरी तरफ मैं चल पड़ा,
तेरे सहारे आ रहा,
मेरी दुनिया है शंकरा।
ओ भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले,
बम भोले,
डमरू बजाके फिर,
अपना बना ले भोले।
Apna Bana Le Bhole - Maha Shivratri Special 2024 | Gaurav Chati | Tripurari | Sugat Dhanvijay
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरे प्रेम में पागल हो गया डमरुँ वाला भजन Tere Prem Me Pagal Bhajan
- जय हो डमरू वाले भजन Teri Jay Ho Damaru Wale Bhajan
- हम बाबा वाले हैं सुनो जी हम बाबा वाले हैं भजन Hum Baba Wale Hain Bhajan
- मेरा भोला है भंडारी भजन Mera Bhola Hai Bhandari Bhajan
- ना छोड़िये तू हाथ भोळे मेरा भजन Na Chodiye Tu Hath Bhole Mera Bhajan
- शंकरा शिवाय भजन Shankara Shivay Bhajan
