झुल्दी रही वे झंडिया श्यामजी दे द्वारे भजन लिरिक्स

झुल्दी रही वे झंडिया श्यामजी दे द्वारे लिरिक्स Jhuladi Rahi Ve Jhandiya Bhajan


 
झुल्दी रही वे झंडिया श्यामजी दे द्वारे लिरिक्स Jhuladi Rahi Ve Jhandiya Bhajan Lyrics

झुल्दी रही वे झंडिया श्यामजी दे द्वारे,
श्याम दे घनश्याम दे द्वारे।

श्याम दे द्वारे मावा आइया,
मावा ने पुत मंगया श्याम जी दे द्वारे,
झुल्दी रही वे झंडिया श्यामजी दे द्वारे।

श्याम दे द्वारे बहना आइया,
बहना ने वीर मंगया श्याम दे द्वारे।

श्याम दे द्वारे  गउआ आइया,
गउआ ने बछड़ा मंगया श्याम दे द्वारे,
झुल्दी रही वे झंडिया श्याम जी दे द्वारे।

श्याम दे द्वारे कन्या आइया,
कन्या ने वर मंगया श्याम दे द्वारे।

श्याम दे द्वारे ओथे संगता आइया,
संगता ने खैर मंगिया श्याम जी दे द्वारे,
झुल्दी रही वे झंडिया श्याम जी दे द्वारे।


SSDN: -झुल्दी रही वे झंडिया श्याम जी दे द्वारे | New Krishna bhajan | #bhajankirtan #krishnabhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post