हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए भजन

हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए भजन


हर साँस में तेरा नाम हो,
तुझसे जुड़ी हो मेरी ज़िंदगी,
अब तो हर पल ओ बाबा,
श्याम! बस करनी है तेरी बंदगी,
बस करनी है तेरी बंदगी।।

साँसों की ज़रूरत हो जैसे,
ज़िंदगी के लिए,
हर साँस हो आपकी,
बंदगी के लिए।।

दर पे जाकर ही,
दुख भूल जाता हूँ,
पड़ती ज़रूरत जो,
इनको बुलाता हूँ,
चला आता हूँ,
तेरे द्वार पर,
देने शुक्राना,
दोनों हाथ जोड़ कर,
जब-जब पुकारा है तुमको,
आए हो मेरे लिए,
हर साँस हो आपकी,
बंदगी के लिए।।

हर ग्यारस खाटू,
जाना मेरा हो,
ऐसा सौभाग्य,
बाबा मेरा हो,
दर्शन करूँ,
बड़े चाव से,
धोक लगाऊँ बाबा,
मैं बड़े भाव से,
रींगस से खाटू मैं आऊँ,
निशान तेरा लिए,
हर साँस हो आपकी,
बंदगी के लिए।।

अब तो मेरे दिल की,
एक ही तमन्ना है,
जन्मों-जन्म तेरा,
प्रेमी बनना है,
मेरी ज़िंदगी,
तेरे नाम है,
‘आशु’ कहता — तू मेरा श्याम है,
महिमा तेरी ही गाए,
‘आशु’ जब तक जिए,
हर साँस हो आपकी,
बंदगी के लिए।।

साँसों की ज़रूरत हो जैसे,
ज़िंदगी के लिए,
हर साँस हो आपकी,
बंदगी के लिए।।


Bandagi ( बंदगी ) | Khatu Shyam Bhajan | by Ashu Samana | हर सांस हो आपकी बंदगी के लिए ( Full HD)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post