नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है भजन

नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है भजन


श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
जिसके चरणों में झुकता संसार है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है।

लोग कहते हैं श्याम दरबार निराला है
गिर पड़ा चरणों में, जो उसको संभाला है
दूर होता, जो बड़ा मजबूर होता है
पास आता, जो श्याम का ख़ास होता है
अपने बच्चों का करता उद्धार है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है।

श्याम के जो इश्क़ का हक़दार हो जाए
जिसको मेरे लखदाता से प्यार हो जाए
ऐसे प्रेमी के होंठों पे होती है मुस्कान
श्याम प्रेमी बन जाता बस एक ही पहचान
उस प्रेमी को बाबा पे अधिकार है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है।

रिश्ता मेरे श्याम से तुम जोड़ ही लेना
झूठे जग वालों से नाता तोड़ ही लेना
हार नहीं तू सकता, ये तेरे संग ही होगा
धर्मेन्द्र तेरी परछाईं श्याम ही होगा
अच्छे दिन लाकर करता उद्धार है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है।

श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
जिसके चरणों में झुकता संसार है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है।


इस भजन को सुन झूमने लगते है श्याम दीवाने ~ नंबर One मेरे श्याम की सरकार है ~ Sardar Dharmendra Singh

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post