कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन
कबसे तुमको पुकारे सांवरे आओ भजन
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
मेरा तो काम बाबा,
बस तेरा नाम लेना,
तेरी है ज़िम्मेदारी,
गिरूं तो थाम लेना,
मैं तो अपनी निभाऊं,
मैं तो अपनी निभाऊं,
तुम भी अपनी निभाओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
हँसता मुझ पर ज़माना,
मारता रोज़ ताना,
पूछते लोग मुझसे,
कहाँ है तेरा कान्हा,
तुम खड़े साथ मेरे,
तुम खड़े साथ मेरे,
ज़माने को जताओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
गोलू, आँखों को तेरी,
मैं नया ख्वाब दूंगा,
ज़माने के सवालों,
का मैं जवाब दूंगा,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़ारा देखते जाओ,
साथ तेरे श्याम है तुम,
खुल के मुस्काओ।।
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
मेरा तो काम बाबा,
बस तेरा नाम लेना,
तेरी है ज़िम्मेदारी,
गिरूं तो थाम लेना,
मैं तो अपनी निभाऊं,
मैं तो अपनी निभाऊं,
तुम भी अपनी निभाओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
हँसता मुझ पर ज़माना,
मारता रोज़ ताना,
पूछते लोग मुझसे,
कहाँ है तेरा कान्हा,
तुम खड़े साथ मेरे,
तुम खड़े साथ मेरे,
ज़माने को जताओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
गोलू, आँखों को तेरी,
मैं नया ख्वाब दूंगा,
ज़माने के सवालों,
का मैं जवाब दूंगा,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़र में मुझको बसा के,
नज़ारा देखते जाओ,
साथ तेरे श्याम है तुम,
खुल के मुस्काओ।।
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ,
तेरी आशा लगाए,
तेरी आशा लगाए,
आके आशा पुराओ,
कब से तुमको पुकारे,
सांवरे आओ।।
Pukaar || Shital Chandak Sharma || पुकार || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
