कान्हा मंदिर में आंसू बहाने लगे भजन
कान्हा मंदिर में आंसू बहाने लगे भजन
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
अब न कीर्तन में नर्तन कहीं हो रहा,
अब न भक्तों का दर्शन कहीं हो रहा,
कितना सुनसान मंदिर पड़ा देख कर,
कान्हा अश्कों में भी मुस्कुराने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
अब न याचक कोई, न दया पात्र है,
पूजा में केवल पुजारी ही मात्र है,
अपना जीवन बचाने में सब लग गए,
अपने कान्हा को अब सब भुलाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
सेवक-पुजारी भी खड़े अब खाली,
भक्त सब खो गए, छोटे हों या बाली,
प्रसाद लगाने कोई आता नहीं,
पेट के चूहे अब कुलबुलाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
सोचते हैं – ये कैसी लीला घड़ी?
लौट कर ये तो मुझ पर ही भारी पड़ी,
मेरे भक्तों बिना मेरा क्या मोल है?
सोच-कर खुद-ब-खुद पछताने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
अब न कीर्तन में नर्तन कहीं हो रहा,
अब न भक्तों का दर्शन कहीं हो रहा,
कितना सुनसान मंदिर पड़ा देख कर,
कान्हा अश्कों में भी मुस्कुराने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
अब न याचक कोई, न दया पात्र है,
पूजा में केवल पुजारी ही मात्र है,
अपना जीवन बचाने में सब लग गए,
अपने कान्हा को अब सब भुलाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
सेवक-पुजारी भी खड़े अब खाली,
भक्त सब खो गए, छोटे हों या बाली,
प्रसाद लगाने कोई आता नहीं,
पेट के चूहे अब कुलबुलाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
सोचते हैं – ये कैसी लीला घड़ी?
लौट कर ये तो मुझ पर ही भारी पड़ी,
मेरे भक्तों बिना मेरा क्या मोल है?
सोच-कर खुद-ब-खुद पछताने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
बंसी वाले को हम याद आने लगे,
कान्हा मंदिर में आँसू बहाने लगे।।
कान्हा मंदिर में आंसू बहाने लगे | Kanha Mandir Mein Aansu Bahane Lage | Shyam Bhajan 21 | Amit Kalra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
