किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं भजन
किर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं भजन
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं,
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
नैनों को तेरे सिवा
कुछ भी न दिखाई दे,
भजनों के सिवा बाबा
कुछ भी न सुनाई दे,
जिस भाव में बहते हो
उस भाव को मैं गाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
चाहे कुछ भी हो जाए
मन मेरा न भटके,
ऐसी न गलती हो
जो दिल में मेरे खटके,
नैनों से धारा बहे
होंठों से मुस्कराऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
केवल मैं और तू है
अहसास हो ये मन में,
कहे श्याम सिवा तेरे
कुछ न हो जीवन में,
कृपा ऐसी कर दे
उस पार उतर जाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं,
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
मैं तुझ में खो जाऊं,
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
नैनों को तेरे सिवा
कुछ भी न दिखाई दे,
भजनों के सिवा बाबा
कुछ भी न सुनाई दे,
जिस भाव में बहते हो
उस भाव को मैं गाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
चाहे कुछ भी हो जाए
मन मेरा न भटके,
ऐसी न गलती हो
जो दिल में मेरे खटके,
नैनों से धारा बहे
होंठों से मुस्कराऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
केवल मैं और तू है
अहसास हो ये मन में,
कहे श्याम सिवा तेरे
कुछ न हो जीवन में,
कृपा ऐसी कर दे
उस पार उतर जाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं,
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
कीर्तन करते करते
मैं तुझ में खो जाऊं।
दिल को सुकून देगा ये भजन ~ मन की शांति के लिए जरूर सुनें || कीर्तन करते करते || Shyam Agarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
