तूने पकड़ी कलाई मज़ा आ गया

तूने पकड़ी कलाई मज़ा आ गया

सांवरे तेरे दर आया जब हारकर,
तूने पकड़ी कलाई, मज़ा आ गया।।

मेरे अपनों ने मुझको सताया बहुत,
हँसना चाहा तो पल पल रुलाया बहुत,
रोते रोते जो पहुँचा मैं खाटू नगर,
ज़िंदगी मुस्कराई तो मज़ा आ गया,
सांवरे तेरे दर आया जब हारकर।।

ख़्वाब देखे थे जो पूरे वो हो रहे,
राहें मुश्किल भी आसान लगने लगीं,
तेरी रहमत की ऐसी हुई है नज़र,
किस्मत रंग लाई, देखो मज़ा आ गया,
सांवरे तेरे दर आया जब हारकर।।

तेरी कृपा से इज़्ज़त और शोहरत मिली,
मुझे दौलत भी तेरी बदौलत मिली,
तेरा गुणगान कर गया जीवन संवर,
प्रीत ऐसी निभाई कि मज़ा आ गया,
सांवरे तेरे दर आया जब हारकर।।


साँवरे तेरे दर आया जब हारकर तूने पकड़ी कलाई मज़ा आ गया | Sushil Gautam (Lyrical Video)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song: Saware Aaya Jab Haarkar
Singer: Sushil Gautam
Music: Babu Jaan
Video: S.G Creations & Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post