मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सिर झुकाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सिर झुकाना
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पे सिर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना…
सिर को यहाँ झुका लो,
मुँह माँगा वर यहाँ पा लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
सच्चे मन से जो भी,
इनके चरणों में आ जाएगा,
पाप कटेंगे उसके,
बरसाने जो जाएगा,
राधे के दर्शन कर लो,
तुम झोली अपनी भर लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
यही है वो ज्योति,
जिसकी रोशनी ने जग उजियारा,
भूलों को राह दिखाए,
राधे जी का ये द्वारा,
मन की मुरादें पा लो,
गुणगान इनका गा लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
यही है वो द्वार,
जो जग से सबसे निराला है,
चरणों का चाकर यहाँ,
नंद जू का लाला है,
राधे के गुण तुम गा लो,
गोविंद के दर्शन पा लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
तेरे दर पे सिर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना…
सिर को यहाँ झुका लो,
मुँह माँगा वर यहाँ पा लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
सच्चे मन से जो भी,
इनके चरणों में आ जाएगा,
पाप कटेंगे उसके,
बरसाने जो जाएगा,
राधे के दर्शन कर लो,
तुम झोली अपनी भर लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
यही है वो ज्योति,
जिसकी रोशनी ने जग उजियारा,
भूलों को राह दिखाए,
राधे जी का ये द्वारा,
मन की मुरादें पा लो,
गुणगान इनका गा लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
यही है वो द्वार,
जो जग से सबसे निराला है,
चरणों का चाकर यहाँ,
नंद जू का लाला है,
राधे के गुण तुम गा लो,
गोविंद के दर्शन पा लो,
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का…
यही है वो द्वार राधे रानी का | Radha Rani Beautiful Bhajan | Pt. Govinda Sharma (Radha Vallavas)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
