मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है

मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला है


मेरी श्यामा गोरी-गोरी, श्याम मेरा काला है,
काला है मतवाला है, हाँ काला है मतवाला है,
मेरी श्यामा गोरी-गोरी, श्याम मेरा काला है…।

श्यामा मेरी ब्रज की रानी,
देव यहाँ भरते हैं पानी,
मेरी राधा चंद्र-चकोरी, श्याम मेरा काला है,
मेरी श्यामा गोरी-गोरी, श्याम मेरा काला है…।

नीलवर्ण की चुनरधारी,
श्यामा मेरी लगती प्यारी,
वो रंग की भरी कमोरी, श्याम मेरा काला है,
मेरी श्यामा गोरी-गोरी, श्याम मेरा काला है…।

चरणों के चाकर कृष्ण मुरारी,
राधे-श्याम की महिमा भारी,
बड़ी सुंदर इनकी जोड़ी, श्याम मेरा काला है,
मेरी श्यामा गोरी-गोरी, श्याम मेरा काला है…।


श्याम मेरा काला है | Shyam Mera Kala Hai | Beautiful Radha Krishna Bhajan 2023 | Rakesh Kala

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post