प्रभु ही पार लगाए हरि नाम जपले

प्रभु ही पार लगाए हरि नाम जपले


हरि नाम जप ले, राम नाम जप ले,
मनवा क्यों घबराए?
इक वही पार लगाए,
प्रभु ही पार लगाए,
हरि नाम... ॐ नाम...

झूठे सारे जग के नाते,
कैसे जग बंधन को काटे?
एक ही सच्चा नाता जग में,
सब अर्पण उसके चरणन में...
हर पल ये मन प्रभु के ही गुण गाए,
इक वही पार लगाए...

तेरे नाम की महिमा भारी,
मीरा भई मोहन मतवारी...
तेरा नाम लिया गज ने तो,
आए मुरलीधर गिरधारी...
नाम तेरा, ध्यान तेरा,
मेरे मन को भाए...
इक वही पार लगाए...

मन-मंदिर अंतर में मूरत,
नैनों में हर पल तेरी सूरत...
ये मन तेरी महिमा गाए,
मेरे स्वर में तू रम जाए...
ॐ नाम, हरि नाम,
जो सुमिरे सुख पाए,
इक वही पार लगाए...


Om naam japle hari naam japle प्रभु ही पार लगाए राम नाम जपले - singer Harekrishna Hari

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post