मात पिता प्रभु गुरु चरणों में, झुकते है बारम्बार, हम पर किया बड़ा उपकार।
माताजी ने कष्ट उठाया, उनका ऋण मैं चुका न पाया, उनकी गोदी में हम पल कर, कहलाये होशियार,
हम पर किया बड़ा उपकार।
पिता ने हमें हमको योग्य बनाया, कमा कमा कर हमको खिलाया, जोड़ जोड़ अपनी सम्पती का, बना दिया हकदार। हम पर किया बड़ा उपकार।
गुरू ने हमको ज्ञान सिखाया, पढ़ा पढ़ा कर विद्वान बनाया, बिना स्वार्थ के कृपा किनी,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
खोल दिया भण्डार, हम पर किया बड़ा उपकार।
प्रभु कृपा से नर तन पाया, उनका भेद तो कोई न पाया, ज्ञान भक्ति का ठाठ सजाया, कितने हैं उपकार।
मात पिता प्रभु गुरु चरणों में, झुकते है बारम्बार, हम पर किया बड़ा उपकार।
माता, पिता और गुरु का जीवन में विशेष स्थान होता है। माता पिता हमें जन्म देते हैं और सही संस्कार सिखाते हैं। गुरु हमें ज्ञान देकर सही राह दिखाते हैं और अज्ञानता दूर करते हैं। इन सबके आशीर्वाद से ही जीवन सफल और सार्थक बनता है। इसलिए हमें सदा माता, पिता और गुरु सम्मान और आदर करना चाहिए। माता पिता अपनी पूरी जीवन की संपत्ति अपने संतान को देते हैं और गुरु अपना ज्ञान अपने शिष्यों को देकर समाज में ज्ञान का उजियारा फैलाते हैं।
सुनिये इस रहस्यमयी भजन को जो आपने आज से पहले कभी नहीं सुना होगा Rajasthani Bhajan @MadhurMarwadi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।