तुम सुनो श्री भगवान लगाकर ध्यान भूल मत जाना
तुम सुनो श्री भगवान लगाकर ध्यान भूल मत जाना
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
मेरा गोकुल जैसा गाँव नहीं है,
यहाँ दूध-दही का नाम नहीं है,
यहाँ मिले मोल का दूध,
बनाऊँ उसकी खीर, खीर खा जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
मेरा मथुरा जैसा गाँव नहीं है,
यहाँ देसी घी का नाम नहीं है,
यहाँ मिले रिफाइंड तेल,
बनाऊँ भोग, भोग खा जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
मेरा बरसाने जैसा गाँव नहीं है,
यहाँ राधा जैसी नार नहीं है,
यहाँ तरह-तरह की नार,
हाँ जी हाँ नार, भूल मत जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
मैं अर्जुन जैसा भक्त नहीं हूँ,
मुझे गीता का कोई ज्ञान नहीं है,
यहाँ तरह-तरह के लोग,
बनाते बात, भूल मत जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
मेरा गोकुल जैसा गाँव नहीं है,
यहाँ दूध-दही का नाम नहीं है,
यहाँ मिले मोल का दूध,
बनाऊँ उसकी खीर, खीर खा जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
मेरा मथुरा जैसा गाँव नहीं है,
यहाँ देसी घी का नाम नहीं है,
यहाँ मिले रिफाइंड तेल,
बनाऊँ भोग, भोग खा जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
मेरा बरसाने जैसा गाँव नहीं है,
यहाँ राधा जैसी नार नहीं है,
यहाँ तरह-तरह की नार,
हाँ जी हाँ नार, भूल मत जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
मैं अर्जुन जैसा भक्त नहीं हूँ,
मुझे गीता का कोई ज्ञान नहीं है,
यहाँ तरह-तरह के लोग,
बनाते बात, भूल मत जाना,
कि तुम कलयुग में आना।
तुम सुनो श्रीभगवान,
लगाकर ध्यान, भूल मत जाना...
तुम सुनो श्री भगवान, लगाकर ध्यान भूल मत जाना | Tum Suno Shri Bhagwan | Kajal Malik (With Lyrics)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
