बाबा मुझे संभालो बस आसरा है तेरा

बाबा मुझे संभालो बस आसरा है तेरा

फरियाद कर रहा हूँ, सुन ले तू दर्द मेरा,
बाबा मुझे संभालो, बस आसरा है तेरा।
दुनिया न रास आए, चारों तरफ अंधेरा,
बाबा मुझे संभालो, बस आसरा है तेरा।।

किस्मत मजबूर हुई है, खुशियाँ तो दूर हुई हैं,
दिल का मैं हाल सुनाऊँ, सुन ले मेरे सांवरे।
तुमसे है नाता जोड़ा, दुनिया से रिश्ता तोड़ा,
बाबा मैं कुछ न छिपाऊँ, सुन ले मेरे सांवरे।
क्यों सितम हो रहा मेरा, दिल रो रहा,
क्या ख़ता हो गई,
काली अंधेरी रातों को कर दो न अब सवेरा,
बाबा मुझे संभालो, बस आसरा है तेरा।।

तुझपे विश्वास करे दिल, तेरी ही आस करे दिल,
तू ही समझेगा मुश्किल, सुन ले मेरे सांवरे।
आँखें तो बहती जाएँ, किसको हम दर्द सुनाएँ,
तुझ बिन हम दर्द न पाएँ, सुन ले मेरे सांवरे।
सपने सच कर दे तू, है यही अर्ज़।
रास्ते खो गए,
आया तेरी शरण में हूँ, चौखट पे डाला डेरा,
बाबा मुझे संभालो, बस आसरा है तेरा।।



बाबा मुझे संभालो I Baba Mujhe Sambhalo Bas Aasra Hai Tera I SURYA PRAKASH DUBEY I Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Khatu Shyam Bhajan: Baba Mujhe Sambhalo Bas Aasra Hai Tera
Singer: Surya Prakash Dubey
Music Director: Sajid-Wajid
Lyricist: Pramod Chokhani

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post