मेरा तो साथी खाटू वाला है भजन

मेरा तो साथी खाटू वाला है भजन

के संकट आता है,
ये दिल घबराता है,
मेरी हर मुश्किल का,
ये हल बन जाता है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।।

के मेरे अपनों ने,
के टूटे सपनों ने,
हमें तड़पाया है,
के खूब रुलाया है,
समय वो ऐसा था,
लोग भी हंसते थे,
मिला के नज़रे वो,
तंज भी कसते थे,
आज दिन बदला है,
श्याम भी पिघला है,
की सोई किस्मत का,
भी सूरज निकला है,
मेरे उन अपनों से,
मेरे उन सपनों से,
मेरे उन ज़ख्मों से,
और उन सब रिश्तेदारों से,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।।

बड़ा मतवाला है,
बड़ा दिल वाला है,
दीन और दुखियों का,
श्याम रखवाला है,
प्रेम की खातिर ये,
कुछ भी कर जाता है,
प्रेम के भावों में,
पल में बिक जाता है,
ये दर पे बुलाता है,
ये प्यार लुटाता है,
बिठा के गोदी में,
ये लाड लड़ाता है,
दयालु दाता है,
ये भाग्य विधाता है,
ये बिगड़ी बनाता है,
और हारे का साथ निभाता है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।।

ओ खाटू वाले इतना बता,
तूने मुझमें ऐसा क्या देखा,
मेरी तकलीफें,
मेरे दोष भी,
तूने हर लिए,
सच तो है यही मेरे सांवरे,
लायक भी नहीं हूं मैं तेरे,
मेरे खाली दामन सांवरे,
खुशियों से तूने भर दिए,
मेरे रोम रोम पे कर्ज तेरा,
कैसे तेरा कर्ज उतारूं मैं,
मेरी सारी खताएं माफ़ करीं,
मेरे काम भी तूने कर दिए,
बस इतनी और तू सुन ले सदा,
तेरे आगे ही सर झुके मेरा,
तेरे आगे समर्पण हो मेरा,
तेरे नाम ये जीवन हो मेरा,
मैं खाटू आता रहूं,
की मौज उड़ाता रहूं,
तू जैसे मोहित हो,
मैं वैसे रिझाता रहूं,
तू मेरा सहारा है,
तुम्हीं से गुज़ारा है,
तू ही तो हमारा है,
तेरे बिन ना जीना गवारा है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।।

के संकट आता है,
ये दिल घबराता है,
मेरी हर मुश्किल का,
ये हल बन जाता है,
मैं गर्व से कहता हूं,
सदा खुश रहता हूं,
ये सब से कहता हूं,
मेरा तो साथी खाटू वाला है,
मेरा तो साथी खाटू वाला है।।


Mera To sathi Khatu wala hai Khatu Shyam Ka bahut accha bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post