मेरे श्याम को मना लो कोई कृष्णा भजन

मेरे श्याम को मना लो कोई कृष्णा भजन


मैं तो गली-गली, गली-गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई।
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मैं तो गली-गली, गली-गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥

हाथ में लोटा, गंगाजल पानी,
गंगाजल पानी, हाँ गंगाजल पानी।
मैं तो चरण धुलाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥
मैं तो गली-गली, गली-गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥

हाथ कटोरी, केसर रोली,
केसर रोली, हाँ केसर रोली।
मैं तो तिलक लगाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥
मैं तो गली-गली, गली-गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥

हाथ में फूलों की माला लाई,
माला लाई, हाँ माला लाई।
मैं तो हार पहनाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥
मैं तो गली-गली, गली-गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥

हाथ में भोजन की थाली लाई,
थाली लाई, मैं थाली लाई।
मैं तो भोग लगाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥
मैं तो गली-गली, गली-गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई॥


कृष्ण भजन | मैं गली गली रोई मेरे श्याम को मना लो कोई | Mere Shyam Ko Mana Lo Koi | Sheela Kalson

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post