जिस घड़ी मेरी ये जान निकले कृष्णा भजन

जिस घड़ी मेरी ये जान निकले कृष्णा भजन


जिस घड़ी मेरी ये जान निकले
उस वक्त चले तुम आना
एकले मत आना नन्दलाला
संग राधा जी को लाना
जिस घड़ी मेरी ये जान निकले
उस वक्त चले तुम आना

हँसते हँसते निकले दम
बिछुड़न का मत देना ग़म
छवि दिखला देना प्यारी
ओ मेरे बांके बिहारी
जोड़ी हो जुगल सन्मुख मेरे
तुम आकर दर्शन दिखाना
जिस घड़ी मेरी ये जान निकले
उस वक्त चले तुम आना

चलने की हो तैयारी
नैनों में हो छवि तुम्हारी
इतनी है विनय हमारी
ओ मेरे बांके बिहारी
आ जाना तुम प्राणन प्यारे
मत करना कोई बहाना
जिस घड़ी मेरी ये जान निकले
उस वक्त चले तुम आना

जब प्राण कण्ठ में आवे
दिल तुझको श्याम बुलावे
तुमसे है मेरी यारी
ओ मेरे बांके बिहारी
जीवन तेरा तेरे अर्पण
ओ मुरली वाले कान्हा
जिस घड़ी मेरी ये जान निकले
उस वक्त चले तुम आना

पागल की तुमसे विनती
हर घड़ी सांस को गिनती
बीती ये उमरिया सारी
ओ मेरे बांके बिहारी
मर मर के जनम लूँ दुनिया में
तेरा भूलूँ नहीं तराना
जिस घड़ी मेरी ये जान निकले
उस वक्त चले तुम आना


Jis Ghadi Meri ये जान निकले // Superhit Krishna Bhajan // Chitra Vichitra Ji Maharaj

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post