क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रे भजन

क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रे लिरिक्स Kya Lekar Ke Aau Bhajan Moinuddin Manchala


Latest Bhajan Lyrics

क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रे,
मुझे तुजसे मिली है ये उधार साँवरे,
मेरा सब कुछ बाबा तेरे नाम रे,
बस मुझको बना लो बस तेरा दास रे,
क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रै।

जब पहली दफा तेरा नाम सुना,
श्याम तू तो हारे का सहारा है,
मैं भी हार के आया हूँ दर पे तेरे,
अब तो तू कह दे हमारा है,
झूठी दुनिया के मोह में ना छोड़ना,
प्रभु मुझसे ना रिश्ता तोड़ना,
रंग ऐसा चढ़ जाये तेरे नाम का,
रंग अपने ही रंग दिलदार सांवरे,
क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रै।

तेरे दर पे आये हम हम सवाली बन के,
ले लो शरण में अपनी सहाई बन के,
जैसे द्रौपद ने तुम को पुकारा प्रभु,
तूने लाज बचाई उसकी भाई बन के,
तेरा नाम सुन कर दौड़ा आया हूँ,
तेरे चरणों में अर्जी लगाया हूँ,
तेरा दर छोड़ के न अब जाऊ मैं,
मेरी भी ये है करुण पुकार सांवरे,
क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रै।

विनती है ये बाबा तुमसे मेरी,
मानो या न मानो ये है मर्जी तेरी,
अब करुण नजर को उठाओ प्रभु,
मुझ पे भी हो जाये किरपा तेरी,
तेरे दर से न खाली हम जायेगे,
तेरी चौकठ हम मर जायेगे,
साई राहुल सनी करे ये पुकार रे,
बस एक बार मिलने तू आजा सँवारे,
क्या लेकर के आऊं मैं तेरे पास रै। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें