हम प्रेम दीवानी है वो प्रेम दीवाना है
हम प्रेम दीवानी है वो प्रेम दीवाना है
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
तन-मन-जीवन श्याम का,
श्याम हमारा काम,
रोम-रोम में राम बसा,
वो मतवाला श्याम।
इस तन में तेरे "योग" का,
नहीं कोई ठिकाना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
उधो! इन असुवन को,
हरी सनमुख ले जाओ,
पूछे हरी कुशल जो यदि,
चरणों में दियो चढ़ाओ।
कहियो जी — इस प्रेम का,
यह तुच्छ नजराना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
प्रेम डोर से बँध रहा,
जीवन का संयोग,
सुमिरन में डूबी रहें,
यही हमारा योग।
कानों में गूंजता करे,
बंसी का तराना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
एक दिन नैन के निकट,
रहते थे आठों याम,
अब बैठे हैं विसार के,
वो निर्मोही श्याम।
कैसा वो ज़माना था,
और अब ये ज़माना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
तन-मन-जीवन श्याम का,
श्याम हमारा काम,
रोम-रोम में राम बसा,
वो मतवाला श्याम।
इस तन में तेरे "योग" का,
नहीं कोई ठिकाना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
उधो! इन असुवन को,
हरी सनमुख ले जाओ,
पूछे हरी कुशल जो यदि,
चरणों में दियो चढ़ाओ।
कहियो जी — इस प्रेम का,
यह तुच्छ नजराना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
प्रेम डोर से बँध रहा,
जीवन का संयोग,
सुमिरन में डूबी रहें,
यही हमारा योग।
कानों में गूंजता करे,
बंसी का तराना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
एक दिन नैन के निकट,
रहते थे आठों याम,
अब बैठे हैं विसार के,
वो निर्मोही श्याम।
कैसा वो ज़माना था,
और अब ये ज़माना है —
हम प्रेम दीवानी हैं,
वो प्रेम दीवाना है,
उधो — हमें ज्ञान की पोथी ना सुनाना है॥
Hum Prem Diwani Hai O Prem Diwana || हम प्रेम दीवानी है ओ प्रेम दीवाना || (BHAJAN) By - Shri VinodJi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
