बालम छोटो सो लिरिक्स Balam Chhoto So Lyrics

बालम छोटो सो लिरिक्स Balam Chhoto So Lyrics, Rajasthani Popular Song Lyrics Hindi

बालम छोटो सो लिरिक्स Balam Chhoto So Lyrics, Rajasthani Popular Song Lyrics Hindi
 
पांच बरस को मेहूड़ो,
पच्चीसा ढल गई नार,
बालम छोटो सो।
छोटो तो मोटो गोरी मत ना करो,
छोटो तो मोटो गोरी मत ना करो,
कोई राख मरद री लाज,
मोटो होय ज्यासी,
कोई राख मरद री लाज,
मोटो होय ज्यासी।

बाजारां में जाता, ढ़ोलो हठ पकड्यो,
म्हाने झुंणझुनियो दिला दे घरनार,
बालम छोटो सो,
झुंणझुनियो दिलासी थारा मायर बाप,
म्हारी छाती मत बाळो भरतार,
बालम छोटो सो।

हलवायां के जातां, ढोल्यो हठ पकड्यो,
मन्ने लाडूड़ो दिला दे घरनार,
बालम छोटो सो,
लाडूड़ो दिला सी थारा मायर बाप
म्हारी लाजां मत मारो भरतार,
बालम छोटो सो।

खातीडे के जाता, ढ़ोलो हठ पकड्यो,
म्हाने गाडूलो दिला दे, घरनार,
बालम छोटो सो।
गाडूलो दिला सी, थारा मायड़ बाप,
म्हारी काया मत गालो, भरतार,
बालम छोटो सो।

महल में जाता में जाता ढ़ोलो हठ पकड्यो
मन्ने गोदया में उठा ले घरनार,
बालम छोटो सो,
आछी रे परणाई म्हारा मायर बाप,
आछी रे परणाई म्हारा मायर बाप,
म्हारो जोबन ऐड़ो जाय,
बालम छोटो सो।


Balam Chhoto So Hindi Arth/Meaning/Matlab

पांच बरस को मेहूड़ो,
पच्चीसा ढल गई नार,
बालम छोटो सो।
हिंदी अर्थ : मेरा बालम तो छोटा सा बच्चा है, पांच वर्ष का नन्हा बालक है, और स्त्री पच्चीस वर्ष की उम्र को पार कर चुकी है, मेरा बालम (पति) तो छोटा सा है।

छोटो तो मोटो गोरी मत ना करो,
छोटो तो मोटो गोरी मत ना करो,
कोई राख मरद री लाज,
मोटो होय ज्यासी,
कोई राख मरद री लाज,
मोटो होय ज्यासी।
हिंदी अर्थ : पत्नी के द्वारा अपने बालम के छोटे (उम्र में) होने के तंज पर उसका पति कहता है की पति छोटा है, पति बड़ा है (मोटा से आशय उम्र में बड़ा होने से है ), ऐसा तुम मत करो, कहो, थोड़ी बहुत (कोई तो ) मर्द (पति ) की लाज (शर्म) रखो। वह अभी छोटा है तो क्या समय के साथ वह भी मोटा (उम्र में बड़ा ) हो जाएगा। 
बाजारां में जाता, ढ़ोलो हठ पकड्यो,
म्हाने झुंणझुनियो दिला दे घरनार,
बालम छोटो सो,
झुंणझुनियो दिलासी थारा मायर बाप,
म्हारी छाती मत बाळो भरतार,
बालम छोटो सो।
हिंदी अर्थ : जब उम्र में छोटे अपने पति को लेकर स्त्री बाजार में जाती है तो वह हठ कर लेता है की मुझे झुंणझुनियो (बच्चों का एक खिलौना, झुनझुना जो हाथ में लेकर बजाया जाता है ) दिलाओ। इस पर स्त्री कहती है की झुंणझुनियो तो तुम्हे तुम्हारे माता पिता दिलायेंगे, तुम मेरी छाती (दिल) मत जलाओ, दुखी मत करो। 
हलवायां के जातां, ढोल्यो हठ पकड्यो,
मन्ने लाडूड़ो दिला दे घरनार,
बालम छोटो सो,
लाडूड़ो दिला सी थारा मायर बाप
म्हारी लाजां मत मारो भरतार,
बालम छोटो सो।
हिंदी अर्थ : बाजार में बालम ने हठ कर लिया मुझे तो लड्डू खिलाओ, इस पर स्त्री कहती है की तुम मेरा दिल मत दुखाओ, तुम्हे लड्डू तुम्हारे माता पिता (मायर/मायड़ बाप) खिलाएंगे। 
खातीडे के जाता, ढ़ोलो हठ पकड्यो,
म्हाने गाडूलो दिला दे, घरनार,
बालम छोटो सो।
गाडूलो दिला सी, थारा मायड़ बाप,
म्हारी काया मत गालो, भरतार,
बालम छोटो सो। 

हिंदी अर्थ : खाती (लकड़ी का काम करने वाला ) के घर पर जाकर बालम कहता है की मुझे गाडूलो (बच्चों के खेलने की एक गाडी जिसे लकड़ी से बनाया जाता था ) दिलाओ, इस पर स्त्री कहती है की गाडूलो तो तुम्हे तुम्हारे माता पिता दिलाएंगे, मेरे भरतार (पति) तुम मेरी काया को मत गलाओ (दुखी मत दिलाओ ). 
महल में जाता में जाता ढ़ोलो हठ पकड्यो
मन्ने गोदया में उठा ले घरनार,
बालम छोटो सो,
आछी रे परणाई म्हारा मायर बाप,
आछी रे परणाई म्हारा मायर बाप,
म्हारो जोबन ऐड़ो जाय,
बालम छोटो सो।
हिंदी अर्थ : घर (महलां) में जाने के समय पति कहता है की मुझे गोदी में उठा लो। स्त्री कहती है की मेरे माँ बाप ने मेरा विवाह बहुत अच्छा किया है (यहाँ पर तंज है की मेरे माँ और बाप ने मेरा विवाह भी क्या खूब किया है ) मेरा यौवन/जवानी व्यर्थ (ऐड़ो ) ही जा रही है। उसे यौवन का सुख प्राप्त नहीं हो रहा है।
पांच बरस को मेहूड़ो,
पच्चीसा ढल गई नार,
बालम छोटो सो।



Balam Chhoto So | Hit New Rajasthani DJ Dance Song | Seema Mishra | Veena Music


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

2 टिप्पणियां

  1. NICE LYRICS
  2. NICE SONG