थाम लो न हाथ मेरा सांवरे कृष्ण भजन
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे कृष्ण भजन
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
बदलती रंग ये दुनिया,
प्रार्थी हूं नसीहत का,
समझ न पा रहा हूं मैं,
दिखावा क्या, हकीकत क्या,
हर कदम दी ठोकरें संसार ने,
गम लिए सौगात तेरे आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
अगर तुम न सुनोगे तो,
बता किस दर पे जाऊंगा,
भरोसा जो यहां टूटा तो,
मैं भी टूट जाऊंगा,
गम के हाथों से हुआ बीमार मैं,
वैद्य तू उपचार को मैं आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
दयानिधि नाम है तेरा,
दया याचक हूं मैं बाबा,
सताएं उलझनें मुझको,
मेरा रक्षक है तू बाबा,
सौंपने पतवार गोलू श्याम को,
डूबती नैया लिए मैं आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
हार कर दरबार तेरे आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
बदलती रंग ये दुनिया,
प्रार्थी हूं नसीहत का,
समझ न पा रहा हूं मैं,
दिखावा क्या, हकीकत क्या,
हर कदम दी ठोकरें संसार ने,
गम लिए सौगात तेरे आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
अगर तुम न सुनोगे तो,
बता किस दर पे जाऊंगा,
भरोसा जो यहां टूटा तो,
मैं भी टूट जाऊंगा,
गम के हाथों से हुआ बीमार मैं,
वैद्य तू उपचार को मैं आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
दयानिधि नाम है तेरा,
दया याचक हूं मैं बाबा,
सताएं उलझनें मुझको,
मेरा रक्षक है तू बाबा,
सौंपने पतवार गोलू श्याम को,
डूबती नैया लिए मैं आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं,
जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा,
मन में ये विश्वास लेकर आया हूं,
थाम लो न हाथ मेरा सांवरे,
हार कर दरबार तेरे आया हूं।।
Thamlo Na Haath Mera By Vivek Sharma
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
