मैं चेला भोले का, मैं चेला भोले का, सदा मस्ती मैं रहता, डमरू वाला जी, डमरू वाला जी, हरदम संग में रहता, मैं चेला भोले का,
रहता शिव शिव नाम जुबा पर,
हर घड़ी हर पल मेरे, हर घड़ी हर पल मेरे, हर घड़ी हर पल मेरे, काज सँवारे भोले नाथ जी, हर घड़ी हर पल मेरे, हर घड़ी हर पल मेरे, पी के भंग लगा कर सुट्टा, सदा मस्ती में कहता, मैं चेला भोले का, मैं चेला भोले का,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
सदा मस्ती मैं रहता,
सारे जग का पालनहारा, मेरा गुरु बना है, मेरा गुरु बना है, आया जबसे शरण में इनकी, मेरा जीवन बना है, मेरा जीवन बना है, कोई सुख हो, कोई दुःख हो, भोलेनाथ से कहता,
मैं चेला भोले का, मैं चेला भोले का, सदा मस्ती मैं रहता, अमरनाथ का द्वार निराला, दुनिया जाने सारी, दुनिया जाने सारी, भोले नाथ की लीला भारी, दुनिया माने सारी, दुनिया माने सारी, मित्तल भी अब इनकी शरण में, सुबह शाम ही कहता, मैं चेला भोले का, सदा मस्ती मैं रहता, डमरू वाला जी, डमरू वाला जी, हरदम संग में रहता, मैं चेला भोले का,